भारत के RuPay कार्ड और UPI प्लेटफॉर्म (स्वदेशी भुगतान नेटवर्क) का उपयोग शुरू करने वालों में अब ओमान भी शामिल होने जा रहा है। इससे ओमान में बसी विशाल भारतीय प्रवासी आबादी को लाभ होगा। बता दें कि विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की यात्रा के दौरान डिजिटल वित्त सहयोग और RuPay कार्ड और UPI प्लेटफॉर्म के उपयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान (CBO) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
मुरलीधरन 3 और 4 अक्टूबर को ओमान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यह उनकी दूसरी यात्रा है, जिसके दौरान वह विदेश मंत्री सैय्यद बद्र बिन हमद बिन हमद अलबुसैदी से मिलेंगे और विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बीच सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2020 में COVID-19 महामारी के बीच ओमान का दौरा किया था।