Skip to content

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पर से पर्दा उठाएगी Ola

ओला अपने इस चार पहिया वाहन की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि कंपनी ने पिछले साल इसी दिन अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro लॉन्च किया था।

Photo by Jenny Ueberberg / Unsplash

इस साल 15 अगस्त पर ओला इलेक्ट्रिक अपना नया प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाने को तैयार है। इसी दिन भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा। खास बात यह है कि कंपनी ने पिछले साल इसी दिन अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro लॉन्च किया था। एक साल बाद कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को नया आयाम देने जा रही है।

ओला अपने इस चार पहिया वाहन की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। Photo by CHUTTERSNAP / Unsplash

ओला अपने इस चार पहिया वाहन की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी इस नई कार से पर्दा उठाने का एलान किया था। अग्रवाल ने एक ट्वीट में यह महत्वपूर्ण घोषणा करने के साथ कंपनी की भविष्य की बड़ी और अहम योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की थी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest