Skip to content

न्यूयॉर्क में उबर ड्राइवर कुलदीप सिंह की हत्या, नाबालिग पर लगा आरोप

कुलदीप सिंह ने मात्र दो महीने पहले से ही उबर में गाड़ी चलाना शुरू किया था। कुलदीप सिंह के सिर में गोली लगी थी जिस कारण उसकी मौत से पहले ही दिमाग का ज्यादातर हिस्सा काम करना बंद कर चुका था।

Photo by Victor Avdeev / Unsplash

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बढ़ रहे अपराध के बीच एक दुखद खबर भारतीय अमेरिकी से जुड़ी सामने आई है। न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के उबर चलाने वाले 21 साल के ड्राइवर कुलदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप 15 साल की उम्र के एक लड़के पर लगा है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान नाबालिग होने की वजह से उजागर नहीं की है। Photo by Max Kleinen / Unsplash

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 4 सितंबर का है जब कुलदीप सिंह को उनकी ही कार में गोली मार दी गई थी। हालांकि कुलदीप की मौत 8 सितंबर को अस्पताल में हुई है। पुलिस के मुताबिक ​कुलदीप सिंह की कार में बैठे पैसेंजर और एक नाबालिग के बीच झड़प हुई, जिसमें कुलदीप के सिर में गोली लगी। घायल कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest