अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के 27 साल के पुलिस अधिकारी सुमित सुलन को बहादुरी के चलते पुलिस विभाग ने पदोन्नत किया है। खास बात यह है कि सुमित सुलन को पुलिस विभाग में एक साल से भी कम वक्त हुआ है। सुमित ने पिछले महीने 21 जनवरी को बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को मार गिराया था जिसने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सुमित सुलन करीब 15 साल पहले भारत से अमेरिका पहुंचे थे।
This morning, I had the honor of promoting Officer Sumit Sulan to the rank of detective as I spoke to the @nycpolicefdtn. Like Detectives Mora & Rivera, Sumit’s actions were heroic that fateful night. He was presented shield #332 — symbolizing three brothers from the @NYPD32Pct. pic.twitter.com/naa56hahDb
— Commissioner Sewell (@NYPDPC) February 15, 2022
सुमित ने पिछले साल अप्रैल में विभाग में काम करना शुरू किया था और मात्र 7 महीने की नौकरी के बावजूद 21 जनवरी को एक बंदूकधारी का सामना किया था। इस साहस की न्यूयॉर्क में खूब चर्चा हुई थी। पुलिसकर्मियों पर हमला उस वक्त हुआ जब वह घरेलू हिंसा की जांच करने न्यूयॉर्क शहर के पास स्थित हार्लेम पहुंचे थे। हालांकि इस हमले में अपने एक साथी की मौत और दूसरे के घायल होने से सुमित मानसिक तौर पर पूरी तरह से हिल गए थे। सुमित को उनके सहकर्मी इस मामले के बाद से "सुपर रूकी" कहते हैं।