दक्षिण भारतीय स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है। फिल्म पुष्पा के डायलॉग भारत से लेकर अमेरिका तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। 'पुष्पा' का कुछ ऐसा ही सुरूर दिखा न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स पर, जब उन्होंने अल्लू की स्टाइल में उनका मशहूर डायलॉग बोलकर बता दिया कि अर्जुन का जलवा सात समंदर पार भी कायम है।
मेयर एरिक तेलुगु समुदाय की तरफ से शहर में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने गए थे। यहीं पर उन्होंने बाकायदा अपने हाथ के इशारे से अल्लू का पुष्पा वाला अंदाज दिखाया जिसमें अल्लू अपने हाथ की विशेष मुद्रा के साथ विद्रोही अंदाज में कहते हैं- मैं झुकेगा नहीं। समारोह में एरिक ने तेलुगु समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनके साथ बटुकम्मा उत्सव में हिस्सा लिया।