न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स ने क्षतिग्रस्त गांधी प्रतिमा स्थल का दौरा किया
न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स ने शहर और देश के नेताओं के साथ श्री तुलसी मंदिर का दौरा किया जहां इस महीने में दो बार महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ की गई। पहली घटना 3 अगस्त की है और दूसरी 16 की। श्री तुलसी मंदिर की घटनाओं का न्यूयॉर्क पुलिस विभाग घृणा अपराध के तौर पर पड़ताल कर रही है। इस दौरे का आयोजन विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार ने किया।
New Yorkers stand united. No matter our background, our zip code, class, race or creed, we reject hate. Join us now in Richmond Hill. https://t.co/lZ5VBoSBXm
— Mayor Eric Adams (@NYCMayor) August 24, 2022
राजकुमार न्यूयॉर्क की स्टेट असेंबली के लिए चुनी जाने वाली पहली हिंदू और भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। मेयर एरिक एडम्स के साथ ही राजकुमार और अन्य नेताओं ने घटनाओं की निंदा की और आश्वासन दिया कि हिंदुओं के खिलाफ होने वाले घृणा अपराधों को लेकर वे कड़ा रुख अपनाएंगे ताकि उनकी पुनरावृत्ति न हो।