न्यूजीलैंड दे रहा नर्स और दाइयों को तत्काल रेजीडेंट वीजा, भारत को मिलेगा फायदा

न्यूजीलैंड सरकार ने कामगारों की कमी दूर करने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नर्सों और दाइयों को तत्काल वीजा देने की घोषणा की है। ग्रीन लिस्ट के विस्तार से नर्सें और दाइयां तत्काल निवास के लिए पात्र हो गई हैं। भारत का इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है क्योंकि दुनिया में सबसे अधिक नर्सें मुहैया कराने में वह पहले स्थान पर है। सरकार वर्क टू रेजिडेंस रूट का भी विस्तार करने की तैयारी कर रही है।

दुनिया में सबसे अधिक नर्सें मुहैया कराने में भारत पहले स्थान पर है।

न्यूजीलैंड के आव्रजन मंत्री माइकल वुड ने कई बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि देश अपनी ग्रीन लिस्ट का विस्तार कर रहा है ताकि अधिक व्यवसायों को शामिल किया जा सके और व्यवसायों को अधिक निश्चितता मिल सके। इन घोषणाओं से कोरोना महामारी के बाद की स्थिति से देश को उबारने में मदद मिलेगी।