अमेरिका समेत विदेशी छात्रों की भारत में घटी दिलचस्पी, ये है सबसे बड़ी वजह

विदेश से आकर भारत में पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। उच्च शिक्षा पर हालिया अखिल भारतीय सर्वेक्षण के मुताबिक 2019-20 की तुलना में 2020 -21 के अकादमिक सत्र में 2.6 प्रतिशत कम विदेशी छात्रों ने भारत में दाखिला लिया है। सुदूर अमेरिका से लेकर पड़ोसी मुल्क नेपाल तक से आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। दिलचस्प यह है कि विदेश से भारत आने वाले छात्रों के मामले में अमेरिका चौथे नंबर पर है।

विदेश से भारत आने वाले छात्रों के मामले में अमेरिका चौथे नंबर पर है। (सांकेतिक तस्वीर)

सर्वेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि अकादमिक सत्र 2019-20 में 49,348 विदेशी छात्र भारत आए थे जबकि अगले सत्र में यह संख्या 48,035 तक पहुंच गई। यही नहीं अपने नागरिकों को भारतीय संस्थानों में भेजने वाले देशों की संख्या में भी कमी आई है। भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या कम होकर 168 से 163 देशों पर आ गई है।