ऑस्ट्रेलिया का ये राज्य क्यों लगाने वाला है स्वास्तिक के सार्वजनिक प्रदर्शन पर पाबंदी

ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य भी नाजी स्वास्तिक पर पाबंदी लगाने की दिशा में बढ़ चला है। मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स की संसद के निचले सदन ने एक बिल पारित कर दिया है जिसके अनुसार नाजी स्वास्तिक का प्रदर्शन अपराध होगा। हालांकि कानून बनने के लिए इस बिल का उच्च सदन में पास होना अभी बाकी है। विक्टोरिया इस चिन्ह पर प्रतिबंध लगाने वाला ऑस्ट्रेलिया का पहला राज्य है। वहां जून से ही नाजी स्वास्तिक के सार्वजनिक प्रदर्शन पर पाबंदी है।

बताया जा रहा है कि क्वींसलैंड और तस्मानिया ने भी इस तरह के कानून के संकेत दिए हैं जिसका अर्थ हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की अधिकांश आबादी के लिए नाजी स्वास्तिक के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लग जाएगा। न्यू साउथ वेल्स के अटॉर्नी जनरल मार्क स्पीकमैन ने मंगलवार को संसद में बताया कि नाजी स्वास्तिक ने यहूदी आस्था वाले लोगों के साथ ही समुदाय के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचाया है और उन्हे निराश किया है।