Skip to content

अगले महीने से इन देशों के NRI लोकल मोबाइल नंबर से कर सकेंगे UPI पेमेंट

NPCI द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन के NRI को UPI भुगतान करने के लिए अपने स्थानीय नंबरों का उपयोग करने की अनुमति होगी।

10 देशों में यूपीआई सेवा शुरू करने की मंजूरी दी जा चुकी है। (सांकेतिक तस्वीर)

विदेश में रहने वाले भारतीय जल्द ही भारत के बाहर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए अपने फोन के माध्यम से UPI (Unified Payments Interface) भुगतान कर सकेंगे। यह सेवा इसी साल 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ समय पहले 10 देशों में यूपीआई सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी।

A man holding a atm card to pay
UPI एक त्वरित भुगतान प्रणाली है। सांकेतिक Photo by JAFFAR SATHICK / Unsplash

UPI एक त्वरित भुगतान प्रणाली है जो विभिन्न वित्तीय लेनदेन जैसे बैंकों के माध्यम से धन हस्तांतरण, किसी मित्र को धन भेजने या दुकानों पर खुदरा खरीदारी के लिए भुगतान की सुविधा प्रदान करती है। NPCI ने ही UPI को तैयार किया है। NPCI का कहना है कि NRE/NRO बैंक खातों (Non-Resident External account या Non-Resident Ordinary account) के साथ संयुक्त अरब अमीरात सहित 10 देशों के वे NRI जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के साथ खाता पंजीकृत कराया है, वे UPI की इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे।

क्या NRI पहले UPI भुगतान कर सकते थे?
दुबई की कर परामर्श फर्म में प्रबंध निदेशक दीक्षित जैन बताते हैं कि NRI हमेशा UPI भुगतान कर सकते हैं बशर्ते उनके पास NRI बैंक खाता और एक एक्टिव भारतीय मोबाइल नंबर हो। इस नंबर की जरूरत Paytm, PhonePe या Google Pay जैसे UPI आधारित ऐप पर रजिस्टर करने के लिए होती है।

पहले ये अपने NRI बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड का उपयोग UPI ऐप्स के साथ कर सकते थे। हालांकि NPCI के इन नए नियमों के साथ NRI अब अपने यूएई नंबर (या अंतरराष्ट्रीय नंबर) का उपयोग करने में सक्षम होंगे जो उनके NRE/NRO बैंक खातों से जुड़ा हुआ हो ताकि किसी भी UPI ऐप पर पंजीकरण किया जा सके। जैन ने बताया कि यदि आपका यूएई मोबाइल नंबर आपके NRE या NRO बैंक खाते से जुड़ा नहीं है तो आप भारत में अपने बैंक के साथ अपने KYC  विवरण अपडेट कर सकते हैं।

इन देशों के NRI कर सकते हैं भुगतान
NPCI द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन के NRI को UPI भुगतान करने के लिए अपने स्थानीय नंबरों का उपयोग करने की अनुमति होगी।

Comments

Latest