रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने विदेश में बसे भारतीयों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। प्रवासी भारतीय अब भारत में अपने परिजनों के बिजली-पानी के बिल और यहां तक कि बच्चों की स्कूल की फीस का भुगतान विदेश में रहते हुए कर सकते हैं। आरबीआई की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार यह संभव होगा भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) की मदद से।

मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार मानकीकृत बिलों के भुगतान के लिए बीबीपीएस एक इंटरऑपरेबल प्रणाली है। इस व्यवस्था का हिस्सा बिल देने वाले 20 हजार से अधिक लोग हैं और मासिक आधार पर 8 करोड़ से अधिक लेन-देन किए जा सकेंगे।