Good News: जल्द ही एक क्लिक से भारत में बिल पेमेंट कर सकेंगे NRI

भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BPPS) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अनुमति मिल गई है। प्रवासी भारतीय इस सुविधा के माध्यम से भारत में अपने परिवार के सदस्यों की ओर से बिजली, पानी जैसी सुविधाओं और स्कूल-कॉलेज आदि की फीस का भुगतान कर पाएंगे। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान यह घोषणा की।

शक्तिकांत दास ने कहा बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि बीबीपीएस ने भारत में यूजर्स के बिल पेमेंट के अनुभव को काफी हद तक बदला है। अब इसमें अन्य देशों से बिल पेमेंट की व्यवस्था की शुरुआत भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीबीपीएस से बिल भेजने वाली लगभग 20,000 इकाइयां जुड़ी हुई हैं। इस व्यवस्था पर हर महीने करीब आठ करोड़ लेन-देन होते हैं।