यूएई के अप्रवासी बिहारवासी आंदोलन के मूड में, बिहार से सीधी अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की मांग गरमाई

बिहार भारत के उन प्रदेशों में से आता है जहां के लाखों लोग विदेशों में रह कर काम कर रहे हैं। विदेश में रहनेवाले बिहारवासियों को इस बात का दुख है कि उन्हें आज भी अपने घर जाने के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं है। वो एक या दो जगहों पर विमान बदलकर अपने घर पहुंचने को मजबूर होते हैं। प्रवासी बिहारियों ने अपना यह दर्द गुरुवार को अबुधाबी में आयोजित जन्माष्ठमी समारोह में बयां किया।

बिहार की हो रही है उपेक्षा
बिहार में अभी भी मुश्किल से तीन एयरपोर्ट ही चालू हो पाये हैं, जबकि विदेशों में रहनेवालों की संख्या करोड़ों में है। आज बिहार के लोग अगर विदेशों से जाते हैं तो उन्हें अपने शहर तक पहुंचने में ही काफी समय लगता है। लोगों ने कहा कि सिर्फ पैसा और समय ही नहीं बल्कि सीधी विमान सेवा न होने से शारीरिक थकान भी झेलनी पड़ती है। कई जगहों पर जांच और अन्य प्रकार की प्रक्रियाओं के कारण मानसिक परेशानिया का सामना भी करना पड़ता है।