NRE Fixed Deposit: इन बैंकों की एफडी में पैसा लगा कर चांदी काट सकते हैं NRI
अनिवासी भारतीय (NRI) अन्य देशों से भारत में पैसा भेजने के लिए एनआरई (NRE) अकाउंट का उपयोग करते हैं। एनआरई खाता केवल एक एनआरआई खुद ही खुलवा सकता है। इसे उस व्यक्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी धारण करने वाला व्यक्ति भी नहीं खुलवा सकता। आप अपनी कमाई विदेशी मुद्रा में अपने एनआरई खाते में जमा कर सकते हैं और भारत में रुपये में इसे निकाल सकते हैं।
एनआरई खाताधारकों को बैंक खातों से होने वाली आय और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को लेकर कर में छूट का लाभ भी मिलता है। यहां हम आपको तीन ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एनआरई एफडी पर छह फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश करते हैं। इन बैंकों में एफडी करवा कर आप बेहतर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं और संबंधित देश के नियम अगर अनुमति देते हैं तो कर में भी राहत पा सकते हैं।