ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लगातार दो हिंदू मंदिरों पर हमले को लेकर भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल ने भी दुख व्यक्त किया है। बैरी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया बहुसांस्कृतिक देश हैं। मेलबर्न में हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़ से हम स्तब्ध हैं। भारत ने 19 जनवरी को दोनों घटनाओं की निंदा की थी। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मामले को स्थानीय पुलिस के समक्ष उठाया है।
Like 🇮🇳, 🇦🇺 is a proud, multicultural country. We have been shocked at the vandalism of two Hindu temples in Melbourne, & Australian authorities are investigating. Our strong support for freedom of expression does not include hate speech or violence. @DrSJaishankar @MEAIndia
— Barry O’Farrell AO (@AusHCIndia) January 20, 2023
बैरी ने ट्विटर के माध्यम से दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि मेलबर्न में हुए इस हमले की ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी जांच कर रहे हैं। हम अभिव्यक्ति की आजादी का पुरजोर समर्थन करते हैं। लेकिन इसमें अभद्र भाषा और हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।