Skip to content

भारतीय मूल के संजय रामभद्रन बनेंगे अमेरिका की हैरिस काउंटी के 'मेट्रो मैन'

रामभद्रन सामुदायिक नेता रहे हैं। वह इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन (IACCGH) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने मेट्रोनेक्स्ट (METROnext) सहित प्रमुख परियोजनाओं की योजना, डिजाइन, निर्माण व शुरुआत की देखरेख में मदद की है, जो गतिशीलता को बढ़ाते हैं।

भारतीय मूल के प्रख्यात इंजीनियर संजय रामभद्रन को अमेरिका की हैरिस काउंटी के मेट्रोपॉलिटन ट्रांजिट अथॉरिटी के अगले चेयरमैन के रूप में नामित किया गया है। वह टेक्सास की इस प्रमुख सार्वजनिक परिवहन एजेंसी के प्रमुख बनने वाले भारतीय समुदाय के पहले शख्स होंगे। 51 वर्षीय संजय रामभद्रन साल 2015 से ही मेट्रो बोर्ड में शामिल हैं और वर्तमान में वित्त एवं लेखा समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बता दें कि उन्हें ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने बीते गुरुवार को ह्यूस्टन मेट्रो के अगले चेयरमैन के रूप में नामित किया था। रामभद्रन ने बिट्स पिलानी (BITS-Pilani) संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने टेक्सास एएंडएम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह ह्यूस्टन मेट्रो के चेयरमैन के रूप में पैटमैन की जगह लेंगे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest