कोरोना वायरस महामारी का असर दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्थाओं और विभिन्न कारोबारों पर साफ देखने के मिला है। हालांकि ब्रिटेन में रहने वाले एशियाई कारोबारियों की तस्वीर इससे कहीं अलग दिख रही है। इस साल ब्रिटिश एशियाई कारोबारियों की कुल संपत्ति 100 अरब पाउंड से कुछ ही कम रही है। उल्लेखनीय है कि इस आंकड़े में हुई बढ़ोतरी पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी से भी ज्यादा है।
एशियन मीडिया ग्रुप की ओर से एशियाई अमीरों की वार्षिक सूची जारी की गई है। इसके अनुसार ब्रिटेन के एशियाई कारोबारियों ने कोरोना वायरस महामारी और ब्रेग्जिट जैसे संकटों का कहीं अधिक सफलता के साथ सामना किया है। इसका साफ संकेत उनकी संपत्ति में हुए इजाफे से मिल रहा है। इस सूची में ब्रिटेन के 15 अरबपति शामिल किए गए हैं। इस संख्या में पिछले साल के मुकाबले दो की वृद्धि हुई है।