कॉमिडी की मलिका! भारतीय अमेरिकी मिंडी कलिंग को मिलेगा अचीवमेंट अवॉर्ड
कई मशहूर कॉमेडी सीरीज की लेखिका, निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री मिडी कलिंग को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (PGA) ने सम्मानित करने का फैसला किया है। भारतीय मूल की मिंडी को नॉर्मन लियर अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।
Congratulations to Mindy Kaling for being honored with the Norman Lear Achievement Award by the Producers Guild of America! 🏆 #WBTV pic.twitter.com/n7bHmVQw4T
— Warner Bros. TV (@warnerbrostv) November 16, 2022
असोसिएशन की तरफ से बताया गया कि अगले साल 23 फरवरी को 34वें सालाना प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समारोह बेबर्ली हिल्स में आयोजित होगा। पीजीए प्रेसिडेंट स्टेफ़नी एलेन और डोनाल्ड डी लाइन ने कहा कि मिंडी कलिंग हमारी पीढ़ी की एक चमकती शख्सियत हैं। टीवी कॉमेडी के क्षेत्र में उन्होंने अहम योगदान दिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि कॉमेडी सीमाओं को तोड़कर संस्कृति को आगे ले जा सकती है।