न्यूजर्सी की परेड में 'बाबा का बुलडोजर' निकालने पर नहीं चलेगा केस, खारिज हुए आरोप

अमेरिका के न्यूजर्सी में इंडिया डे परेड के दौरान 'बुलडोजर' को शामिल करने से उठे बवाल पर कोर्ट ने विराम लगा दिया है। मिडिलसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय ने तय किया है कि न्यूजर्सी के एडिसन में पिछले साल इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर को शामिल करने के संबंध में पक्षपातपूर्ण तरीके से डराने या धमकाने का कोई आरोप दायर नहीं किया जाएगा।

वुडब्रिज और एडिसन टाउनशिप में निकाली गई परेड में एक बुलडोजर को शामिल किया गया था। (file pic)

मिडिलसेक्स काउंटी अभियोजक योलान्डा सिस्कोन और एडिसन पुलिस विभाग के प्रमुख थॉमस ब्रायन के हवाले से खबर है कि अभियोजक कार्यालय इस नतीजे पर पहुंचा है कि इस घटना को पूर्वाग्रह के चलते डराने-धमकाने की घटना के रूप में वर्गीकृत किया गया था, हालांकि किसी के ऊपर आरोप लगाने का उचित संभावित कारण नहीं मिला है।