सामान्य होते हालात में ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद, 1.80 लाख तक पहुंच जाएगी विदेशी प्रवासियों की संख्या

ऑस्ट्रेलिया की मॉरिसन सरकार अगले वित्तीय वर्ष में विदेशी प्रवासियों के लिए जारी हाने वाले वीजा कार्यक्रम को कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर ले जाएगी। इस विश्वव्यापी महामारी के दौरान इसमें काफी कमी आई है।

सरकार स्थायी अप्रवासन कार्यक्रम के तहत इसमें 1.60 लाख स्थानों की सीमा रेखा कायम रखेगी। इसमें भी कुशल कामगारों पर अधिक फोकस रहेगा। संसद में मंगलवार को पेश संघीय बजट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में विदेशी प्रवास 2022-23 में 1.80 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।