ऑस्ट्रेलिया की मॉरिसन सरकार अगले वित्तीय वर्ष में विदेशी प्रवासियों के लिए जारी हाने वाले वीजा कार्यक्रम को कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर ले जाएगी। इस विश्वव्यापी महामारी के दौरान इसमें काफी कमी आई है।
Funding for citizenship; visas and migration management falls from $822m in 21-22 to $785m in 22-23; $624m in 23-24. All while this function is in gridlock while offshore visa applications will soar. Could only result in more gridlock. #Migration #Budget2022
— Abul Rizvi (@RizviAbul) March 29, 2022
सरकार स्थायी अप्रवासन कार्यक्रम के तहत इसमें 1.60 लाख स्थानों की सीमा रेखा कायम रखेगी। इसमें भी कुशल कामगारों पर अधिक फोकस रहेगा। संसद में मंगलवार को पेश संघीय बजट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में विदेशी प्रवास 2022-23 में 1.80 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।