बेंगलुरू के बाद अब भारत के इस शहर से एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को तक सीधी उड़ान
टाटा ग्रुप की एयरलाइंस एयर इंडिया ने मुंबई और सैन फ्रांसिस्को के बीच सीधी उड़ान का संचालन शुरू कर दिया है। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 दिसंबर को एयर इंडिया की इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। यह सेवा हफ्ते में तीन दिन उपलब्ध रहेगी।
After record domestic passenger traffic, we have hit yet another milestone with the launch of direct flights between Mumbai & San Francisco!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 15, 2022
Connecting the country's financial capital with America's tech hub, the new flight will open new doors of possibilities. @mieknathshinde pic.twitter.com/7ETG3N4bKu
जनवरी में टाटा ग्रुप ने भारत सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। उसके बाद से ही एयरलाइंस की सेवाओं और उड़ानों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। टाटा ग्रुप का लक्ष्य एयर इंडिया को जल्द से जल्द मुनाफे में लाने का है।