भारत में पंजाब नैशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आशंका है कि भारत की जेल में भेजे जाने पर उसकी हत्या की जा सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद आत्महत्या कर सकता है।
लंदन की हाईकोर्ट में ये बातें नीरव मोदी के मनोचिकित्सक एंड्रू फॉरेस्टर ने बताई हैं। हालांकि भारत सरकार की वकील और मनोचिकित्सक ने ऐसी आशंकाओं को खारिज किया है। निचली अदालत ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था, जिसे उसने हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है।