World Environment Day के मौके निक्की हेली ने भारत पर किया हमला
पांच जून के दिन मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए कैंडिडेंट बनने की रेस में शामिल भारतीय मूल की निक्की हेली ने भारत को सबसे बड़ा प्रदूषक देश बताया है। उन्होंने कहा कि अगर हम पर्यावरण को बचाने के लिए वाकई गंभीर हैं तो हमें भारत को सुधारने की जरूरत है।
निक्की हेली ने अमेरिकी समयानुसार देर रात साढ़े नो बजे एक ट्वीट किया और उसमें भारत को सबसे बड़ा प्रदूषक देश बताया। हालांकि उन्होंने भारत के साथ-साथ चीन पर यह भी आरोप लगाया है। निक्की ने ट्वीट किया कि अगर हम पर्यावरण को बचाने के लिए गंभीर होना चाहते हैं तो हमें भारत और चीन से भिड़ने की जरूरत है। ये सबसे बड़े प्रदूषक देशों में शामिल हैं।
हालांकि आपको बता दें कि दुनिया के टॉप 10 सबसे प्रदूषित देशों में भारत आठवें स्थान पर है। भारत से पहले चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, कुवैत हैं। इनमें चाड पहले पायदान पर है। भारत पिछले वर्ष पांचवें स्थान पर था। स्विस फर्म आईक्यूएयर द्वारा 14 मार्च को जारी की गई 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट' में यह जानकारी मिलती है। हालांकि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों में से 39 भारत के हैं।
मालूम हो कि निक्की हेली का असली नाम निमरत रंधावा है। हेली साउथ कैरोलिना की गर्वनर रह चुकी हैं। निमरत रंधावा यानी निक्की हेली अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिक पार्टी की ओर से प्रेसीडेंट चुनाव में खड़े होने की इच्छा जता चुके पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगी। निक्की हेली अपने ट्वीट और बयानों को लेकर सुखिर्याें में बनी रहती हैं। बीते दिन उन्होंने अपनी ही पार्टी के दो पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और डोनाल्ड ट्रंप की ओलचना कर दी थी। दरअसल हेली ने अत्याधिक खर्च करने और अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 10 हजार अरब डॉलर तक बढ़ाने के लिए दोनों राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराया था।
#Nikkihaley #Republican #India #China #Worldenvironmentday #Indiandiaspora #Indian #Indiaabroad #NewIndiaAbroad