निकी हेली ने क्यों कहा, राष्ट्रपति बनी तो कांग्रेस सदस्यों को कमरे में बंद कर दूंगी

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन दावेदारों में से एक निकी हेली ने एक बार फिर प्रवासियों को लेकर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने अवैध प्रवासन के संकट को लेकर सांसदों के ढीले रवैये पर निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर वह राष्ट्रपति बनीं तो सांसदों को कमरे में बंद कर देंगी।

दरअसल फॉक्स न्यूज के एक पत्रकार ने उनसे अवैध प्रवासियों की समस्या को लेकर सवाल किया था। ग्रिफ जेनकिंस ने सीबीपी के नए आंकड़ों के हवाले से कहा कि 1 दिसंबर के बाद से देश की दक्षिणी सीमा पर दो लाख से ज्यादा प्रवासी डेरा डाल चुके हैं। रोजाना 10 हजार से ज्यादा प्रवासी औसतन आ रहे हैं।

ग्रिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आगे कहा कि 1 अक्टूबर से शुरू हुए वित्त वर्ष 2024 को देखें तो 6,86,000 से ज्यादा प्रवासी दक्षिणी सीमा पर आए हैं। ऐसे में इस मसले पर उनका क्या रुख है? इस पर निकी ने एक्स पर ही अपने जवाब में कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारी सीमाओं पर पिछले कुछ समय से रिकॉर्ड संख्या में प्रवासी आ रहे हैं।

निकी ने आगे कहा कि एक तरफ रिकॉर्ड संख्या में प्रवासी आ रहे हैं, वहीं सीनेट के सदस्य छुट्टियों पर शहर से बाहर चले गए हैं। अगर मैं राष्ट्रपति बनी तो मैं कांग्रेस के सदस्यों को कमरे में ताला लगाकर बंद कर दूंगी और कहूंगी कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता, कोई भी अपने घर नहीं जाएगा।

निकी हेली खुद भारतीय मूल के प्रवासियों की संतान हैं, इसके बावजूद वह अवैध प्रवासियों का मुखर विरोध करती रही हैं। बता दें कि 2011 में जब वह साउथ कैरोलीना की गवर्नर थीं, तब उन्होंने देश के सबसे सख्त प्रवासी कानूनों में से कइयों पर दस्तखत किए थे।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने अभियान के दौरान निकी कहती रही हैं कि मौका मिलने पर वह इमिग्रेशन एजेंट्स का इस्तेमाल करके अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करवा देंगी। वह ऐसे कदम उठाएंगी जिससे बिना कागजात वाले प्रवासियों को नौकरी मिलना मुश्किल हो जाएगा।