दिल्ली-सिडनी को उड़ान के लिए दो एयरलाइंस का ऐलान

भारत की एयरलाइंस एयर इंडिया ने दिल्ली से आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के लिए 15 नवंबर से सप्ताह में तीन बार सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया की एयरलाइंस क्वांटास ने भी घोषण की है और वह 6 दिसंबर से सिडनी से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करेगी। क्वांटास लगभग एक दशक बाद भारत के लिए उड़ान भरेगी।

एयर इंडिया ने बताया कि इच्छुक यात्री आज से ही एयर इंडिया की वेबसाइट से जाकर ​अपनी सीट बुक करा सकते हैं। हालांकि अभी सिर्फ सिडनी के​ लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। फिलहाल मेलबर्न के लिए और मेलबर्न से कोई उड़ान निर्धारित नहीं हैं। एयर इंडिया ने कहा कि जैसे ही वह मेलबर्न से या मेलबर्न के लिए उड़ानें शुरू करेगी वैसे ही इस जानकारी के लिए अपडेट कर दिया जाएगा।