9/11 हादसे की दर्दनाक याद में अमेरिका में एनजीओ सेवा की तरफ से द्वितीय इंटरनैशनल गोल्फ चैरिटी इवेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में ह्यूस्टन, रिचमंड और ऑस्टिन से 56 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 9/11 पीड़ितों के लिए दो मिनट के मौन के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट 29 से टेक्सस स्टेट प्रतिनिधि एड थॉमसन ने पहला गोल्फ शॉट लगाकर किया। कार्यक्रम में मौजूद पियरलैंड के मेयर केविन कोल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।

संस्था के अनुसार इस गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 56 खिलाड़ियों में लॉस एंजेलिस लेकर्स के प्लेयर डीजे ऑगस्टीन और ह्यूस्टन रॉकेट्स के असिस्टेंट कोच रिक हिगिंस भी शामिल थे। इसके अलावा महिलाओं की अलग टीमें भी थीं। सेवा इंटरनेशनल के बारे में बताएं तो यह हिंदू धर्म-आधारित एक धर्मार्थ गैर-लाभकारी संस्था है जो आपदा के समय मदद के अलावा शिक्षा और विकास के क्षेत्र में काम करती है। अमेरिका में इसके 43 चैप्टर हैं।