बिजनेस इनसाइडर के 'राइजिंग स्टार्स ऑफ वॉल स्ट्रीट' में पांच युवा भारतीय अमेरिकियों ने जगह बनाई है। इस सूची में 35 साल से कम उम्र के निवेशक, व्यापारी और सौदागर शामिल किेए जाते हैं। भारतीय अमेरिकी निवेशक, व्यापारी और डील-मेकर्स की इस सूची में स्वाति राव, आकाश प्रधान, नवीन शाहनी, रिचेश शाह और विनय त्रिवेदी शामिल हैं।
बिजनेस इनसाइडर के अनुसार चयन का एक आधार यह भी रहा कि ये पेशेवर उस समय भी कामयाबी की राह पर बढ़ते रहे जब बैंकों के साथ ही वित्त प्रबंधक भी कटौती के रास्ते तलाश रहे थे। इन लोगों ने ऐसे हालात के बाद भी अरबो-खरबों के व्यापारिक समझौतों को अंजाम दिया और क्षेत्र विशेष में अपने कौशल और निर्णायक शक्ति के दम पर अपनी टीम को भी रैंकिंग में शिखर पर ले गए।