न्यूयॉर्क असेंबली में भारतीय मूल की सदस्य जेनिफर राजकुमार की पहल रंग लाई है। गवर्नर ने एशियाई अमेरिकी एवं पैसिफिक आइलैंडर (AAPI) कमीशन के गठन संबंधी विधेयक पर मंजूरी की मुहर लगा दी है।
जेनिफर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोग वक्त की जरूरत है। इससे एशियाई लोगों की अपनी चुनौतियों और जरूरतों का समाधान संभव हो सकेगा। न्यूयॉर्क में यह अपनी तरह का अनोखा विधेयक है।
इससे पहले, जेनिफर ने न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल को एक पत्र लिखकर इस विधेयक ए3301 को मंजूरी देने का आग्रह किया था। एशियाई अमेरिकी समुदाय से जुड़े लगभग 50 से ज्यादा संगठनों ने इसका समर्थन किया था।
राजकुमार के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, न्यूयॉर्क राज्य में अपनी तरह के इस पहले एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर (एएपीआई) आयोग से राज्य सरकार और एशियाई-अमेरिकी न्यूयॉर्कर्स के बीच की खाई को पाटने में काफी मदद मिलेगी। आयोग एशियाई समुदाय की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक कल्याण, शिक्षा और नागरिक भागीदारी को संबोधित करने के लिए नीतियां विकसित करेगा।
इस विधेयक पर हस्ताक्षर के साथ ही न्यूयॉर्क उन 12 राज्यों की कतार में आ गया है, जिनमें इस तरह के आयोग पहले से बन चुके हैं। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि 72% से अधिक अमेरिकियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि सरकार एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ नस्लवाद संबंधी समस्याओं का समाधान करे।
न्यूयॉर्क में एशियाई समुदाय सबसे तेजी से बढ़ने वाला समुदाय है। पूरे राज्य में समुदाय के लोगों में 40% की वृद्धि हुई है। कई इलाकों में तो तीन अंकों की वृद्धि हो चुकी है। इस अभूतपूर्व वृद्धि के साथ अनूठी चुनौतियों भी सामने आई हैं, जिसमें महामारी के दौरान राज्यव्यापी घृणा अपराधों में 2900% की वृद्धि शामिल है।