ड्रोन डिलिवरी और लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप 'जिपलाइन' ने भारतीय मूल के दीपक आहूजा को अपना पहला चीफ बिजनेस एंड फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है। आहूजा पहले टेस्ला के साथ काम कर चुके हैं। वह अल्फाबेट की हेल्थ केयर यूनिट 'वेरिली लाइफ साइंसेज' के सीएफओ का पद संभाल रहे थे। जिपलाइन के साथ अपनी नई भूमिका की शुरुआत वह 30 सितंबर से करेंगे।

आहूजा का कहना है कि विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ व्यवधान और प्रभाव बहुत कम ही दिखता है जो जिपलाइन की टीम बना रही है। उनके अनुसार कंपनी के त्वरित लॉजिस्टिक्स समाधान ग्राहकों की जरूरत की गहरी समझ से बना है। बता दें कि जिपलाइन व्यवसायों, सरकारों व ग्राहकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट लॉजिस्टिक्स व डिलिवरी सिस्टम का संचालन करती है।