न्यूजीलैंड के आम चुनाव में भारतीय मूल के शिवा आजमाएंगे अपना भाग्य
न्यूजीलैंड में इसी साल होने वाले आम चुनाव में भारतीय मूल के शिवा किलारी भी दावेदारी करेंगे। उन्हें मनुरेवा निर्वाचन क्षेत्र में नेशनल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।
किलारी यूनिवर्सल ग्रेनाइट एंड मार्बल के मालिक हैं। वह 2002 में अंतरराष्ट्रीय छात्र के रूप में न्यूजीलैंड पहुंचे थे। तब से कई उद्योगों में सक्रिय हैं। वह दक्षिण ऑकलैंड में कई समुदायों और दानदाता संगठनों से भी जुड़े हैं।
किलारी ने बताया कि मैं 20 साल पहले भारत से न्यूजीलैंड आया था तो मैंने कड़ी मेहनत की थी। मैंने एक सुपरमार्केट क्लीनर और पिज्जा डिलीवरी ड्राइवर के रूप में भी काम किया। आज मैं खुद अपना व्यवसाय चलाता हूं और अब मनुरेवा में राष्ट्रीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हूं। इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है।
किलारी ने कहा कि मैं मनुरेवा में राष्ट्रीय उम्मीदवार के रूप में सरकार के प्रचार का अवसर पाकर रोमांचित हूं। मेरी पहली प्राथमिकता विनाशकारी मौसमी आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद करना रहेगी। आपदा ने मनुरेवा में घरों और व्यवसायों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
भारत में आंध्रप्रदेश के रायलसीमा में जन्मे और वहीं पर पले बढ़े शिवा किलारी ने मद्रास विश्वविद्यालय से गणित में विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वर्ष 2002 में न्यूजीलैंड जाने के बाद उन्होंने यूसीओएल से बिजनेस डिप्लोमा और यूनिटेक से ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग योग्यता हासिल की।
यूनिवर्सल ग्रेनाइट एंड मार्बल की स्थापना से पहले, किलारी ने विभिन्न उद्योगों में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया। कड़ी मेहनत करके उन्होंने अपनी कंपनी को न्यूजीलैंड के सबसे बड़े बेंचटॉप स्टोन थोक विक्रेता के रूप में विकसित किया।
किलारी अपनी पत्नी विष्णु और दो बच्चों के साथ ऑकलैंड में रहते हैं। वह सामुदायिक क्रियाकलापों में भी सक्रियता से हिस्सा लेते हैं। न्यूजीलैंड के तेलंगाना एसोसिएशन, ऑकलैंड तमिल एसोसिएशन, बीबीएम और सुलु ओले ओला यूथ चर्च जैसे संगठनों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हैं।