Skip to content

भारत से नशीली दवाएं लाकर अमेरिका में बेचता था, मिलेगी सख्त सजा

संघीय अभियोजकों के अनुसार मई 2018 और अगस्त 2019 के बीच भारतीय नागरिक कमलडॉस ने अन्य लोगों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग-तस्करी की साजिश में हिस्सा लिया था। कमलडॉस और उसके साथियों ने लाखों ट्रामाडोल गोलियां वितरित कीं। कभी-कभी तो ये गिरोह एक ही शख्स को एक बार में सैकड़ों हजारों गोलियां बेच देता था।

अमेरिका की संघीय ग्रैंड जूरी ने न्यूयॉर्क के एक नागरिक को भारत से अवैध नियंत्रित पदार्थ का आयात करने और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी ठहराया है। न्यूयॉर्क के क्वींस में रहने वाले दोषी एंजिल सेझियन कमलडॉस को 50 साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

अमेरिका के अटॉर्नी ब्रायन पीस ने कहा कि प्रतिवादी अब एक सजायाफ्ता ड्रग डीलर है।

अमेरिका के अटॉर्नी ब्रायन पीस ने कहा कि प्रतिवादी अब एक सजायाफ्ता ड्रग डीलर है। उसने इन अत्यधिक नशे की लत और खतरनाक दवाओं के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान की परवाह किए बिना लाखों अवैध ओपिओइड और गलत ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन गोलियों की ब्लैक-मार्केट बिक्री से अपनी जेब भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज के फैसले के साथ प्रतिवादी को भारत से गैर-अनुमोदित दवाओं के आयात से लेकर देश भर में ग्राहकों के लिए इन दवाओं के लिए व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर पूरा करने तक हर पहलू में उसका हाथ होने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।

संघीय अभियोजकों के अनुसार मई 2018 और अगस्त 2019 के बीच कमलडॉस ने अन्य लोगों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग-तस्करी की साजिश में हिस्सा लिया था। इस गिरोह के साथ कमलडॉस ने भारत से अमेरिका में एक सिंथेटिक ओपिओइड ट्रामाडोल सहित गलत ब्रांडेड दवाओं का आयात किया था। आयात के बाद इन्होंने दवाओं को फिर से पैक किया और दवाई बनाने वाली जमै​का स्थित मिल एक गोदाम से कोरियर के माध्यम से पूरे अमेरिका में ग्राहकों को पहुंचाया।

आरोपित कमलडॉस और उसके साथियों ने लाखों ट्रामाडोल गोलियां वितरित कीं। कभी-कभी तो ये गिरोह एक ही शख्स को एक बार में सैकड़ों हजारों गोलियां बेच देता था। इसके अतिरिक्त कमलडॉस ने मुनाफे के लालच में व्यापार में पुनर्निवेश के लिए अवैध मुनाफे का उपयोग करके नशीली दवाओं की तस्करी के संचालन की आय को भी लूटने की साजिश रची थी।

Comments

Latest