न्यूयॉर्क में एक नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अमित गोयल को हेल्थकेयर से जुड़ी फर्जी योजना तैयार करने के अपराध में आठ साल जेल की सजा सुनाई गई है, साथ ही पीड़ितों को पैसा वापस करने के लिए कहा गया है।

डॉ. गोयल को यह सजा बीती तीन मार्च को सुनाई गई थी। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए यूएस अटॉर्नी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि गोयल ने लाखों डॉलर की अपकोडेड प्रक्रियाओं के लिए फर्जी बिल दिए और धोखाधड़ी से दो सरकारी गारंटीकृत ऋण भी प्राप्त किए। इन ऋण का उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के दौरान छोटे व्यवसायों की मदद करना था, जबकि वह एक हेल्थकेयर धोखाधड़ी योजना के लिए प्री-ट्रायल रिलीज पर आरोपों का सामना भी कर रहे थे।