क्वींस में तोड़ी गई गांधी की प्रतिमा न्यूयॉर्क के सांसदों और हिंदू नेताओं ने निंदा की

न्यूयॉर्क के सांसदों, आंदोलनकारियों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने एक स्वर में महात्मा गाधी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की निंदा की है। घटना 3 अगस्त की है जिसका विरोध करने के लिए ये सब लोग 9 अगस्त को एकत्र हुए। रिचमंड हिल में श्री तुलसी मंदिर के बाहर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को तीन लोगों ने कथित रूप से नुकसान पहुंचाया और गिरा दिया था।

इस विरोध प्रदर्शन में डेमोक्रेट सांसद जेनिफर राजकुमार ने कहा कि रिचमंड हिल या न्यूयॉर्क में कहीं भी गांधी की मूर्तियों और हिंदू विरोधी घृणा या इस तरह के अरराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेनिफर ने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग अलग-अलग आस्था और पृष्ठभूमि के लोगों का सम्मान करने में विश्वास करते हैं।