न्यूयॉर्क के सांसदों, आंदोलनकारियों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने एक स्वर में महात्मा गाधी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की निंदा की है। घटना 3 अगस्त की है जिसका विरोध करने के लिए ये सब लोग 9 अगस्त को एकत्र हुए। रिचमंड हिल में श्री तुलसी मंदिर के बाहर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को तीन लोगों ने कथित रूप से नुकसान पहुंचाया और गिरा दिया था।
CoHNA stands in solidarity with Shri Tulsi Mandir in Queens and denounces the hate crime and vandalism of the Gandhi statue. CoHNA president Nikunj Trivedi joined other community leaders at the press conference held by @JeniferRajkumar. Thank you @QNS for covering. https://t.co/Wum27qRd8E
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) August 10, 2022
इस विरोध प्रदर्शन में डेमोक्रेट सांसद जेनिफर राजकुमार ने कहा कि रिचमंड हिल या न्यूयॉर्क में कहीं भी गांधी की मूर्तियों और हिंदू विरोधी घृणा या इस तरह के अरराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेनिफर ने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग अलग-अलग आस्था और पृष्ठभूमि के लोगों का सम्मान करने में विश्वास करते हैं।