न्यू जर्सी में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते दो साल में वाहन चोरी के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में सीनेटर विन गोपाल और विधानसभा सदस्य शानिक स्पेट ने इस संकट पर कदमताल करते हुए कड़े कानून बनाने का रास्ता अख्तियार किया है। वाहन चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए दो बिल लाने की तैयारी है। नए कानून में वाहन चोरी पर आर्थिक जुर्माना बढ़ाया जाएगा।
इस मामले को लेकर गोपान ने कहा कि न्यू जर्सी में लोगों की संपत्ति और सुरक्षा खतरे में है और साथ ही पुलिस विभाग की सिरदर्दी भी बढ़ गई है। ऐसे में हमने इस समस्या पर काबू पाने की जुगत लगाई है। इसी दिशा में लाए जाने वाले एक बिल के बारे में गोपाल ने बताया कि इसके तहत वाहन चोरी रोकने के लिए एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। कई अन्य राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए इस तरह के प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है और उसके कारण घटनाओं में कमी भी आई है।