भारत के इस शहर में बन रहा नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

भारत को जल्द ही एक नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है। यह स्टेडियम देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होगा और करीब 50 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।

इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को मुंबई में अमाने के पास समृद्धि एक्सप्रेस-वे के करीब बनाया जा रहा है। समृद्धि एक्सप्रेस-वे की लंबाई 701 किलोमीटर लंबी होगी और यह मुंबई को नागपुर से जोड़ेगा। फिलहाल इसका एक हिस्सा परिवहन के लिए खोला जा चुका है। पूरा बनने के बाद यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समृद्धि एक्सप्रेसवे के पास बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक कोचिंग अकादमी भी होगी। इस सेंटर से ठाणे के खिलाड़ियों को काफी मिलेगी और उन्हें प्रैक्टिस के लिए मुंबई के सिटी सेंटर तक नहीं जाना पड़ेगा।

जिस जगह पर नया स्टेडियम बनाया जाना प्रस्तावित है, वह समृद्धि एक्सप्रेसवे के पश्चिमी छोर पर स्थित है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने हाल ही में महाराष्ट्र में अमाने के पास जमीन को पट्टे पर देने के लिए टेंडर जारी किए हैं।

गौरतलब है कि भारत में फिलहाल 53 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं, जो दुनिया के किसी भी अन्य देश से ज्यादा हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जहां पर 23 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं। हालांकि भारत के करीब आधे स्टेडियम ही प्रयोग में हैं। सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम महाराष्ट्र में हैं।

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। यह भारत का ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।