लंदन में खुला भारत का नया वीजा केंद्र, अब घर बैठे भी करवा सकेंगे अपने कई काम

मध्य लंदन में एक नया भारतीय वीजा केंद्र खोला गया है। इससे विभाग की वीजा प्रदान करने की क्षमता तो बढ़ेगी ही, साथ ही घर पर सेवा (डोरस्टेप सर्विस) और दस्तावेज सत्यापन के काम में भी तेजी आएगी। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने मंगलवार को मैरीलेबोन में नए भारत वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) का उद्घाटन किया।

इस नए वीजा केंद्र का संचालन वीएफएस ग्लोबल करेगा। इसके माध्यम से समूह पर्यटन या समूह के रूप में यात्रा करने वालों को वीजा की अधिक व्यवस्थित प्रक्रिया भी शुरू की गई है। एक ट्वीट में दोराईस्वामी ने बताया कि हमारे वीजा अपॉइंटमेंट्स की संख्या बढ़कर लगभग 40 हजार प्रति माह हो गई है, इसके लिए हमारे भागीदार वीएफएस ग्लोबल का शुक्रिया।