बात आमदनी की करें तो कनाडा में नए बसे अप्रवासियों के हुनर के आगे वहां पहले से जमे लोग उन्नीस पड़ रहे हैं। कनाडा में नए बसे अप्रवासी वहां पहले से नागरिकता हासिल कर चुके लोगों से ज्यादा कमाई कर रहे हैं। कनाडा के एक अध्ययन में यह चौकाने वाली बात सामने आई है। इसके मुताबिक कनाडा में वे अप्रवासी जो कुछ दिनों पहले स्थायी नागरिक बने हैं उन्होंने वर्ष 2019 में 31 हजार 900 कैनेडियन डॉलर की कमाई की।
यह 1981 से स्थायी नागरिकता हासिल कर चुके अप्रवासियों से कई गुना ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल कनाडा ने करीब 4 लाख लोगों को स्थायी नागरिकता दी है। इनमें से बड़ी संख्या में भारत से वहां गए लोग शामिल हैं। अगर अप्रवासियों की नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी की बात करें तो कमाई का यह अंतर करीब 15 फीसदी के आसपास है। अध्ययन के मुताबिक नई पीढ़ी के अप्रवासी 15 फीसदी ज्यादा कमा रहे हैं।