कोरोना महामारी की तरह यूक्रेन युद्ध भी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार भारतीय निवासियों की विदेशी वित्तीय संपत्तियों में कमी आई है।

Photo by Sharon McCutcheon / Unsplash

इसके साथ ही विदेशी स्वामित्व में बढ़ोतरी के कारण सितंबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत पर प्रवासियों के शुद्ध दावों में 21.1 अरब डॉलर (15,95,99,58,00,000 रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।