शहीद नैन सिंह सेलानी को ऑस्ट्रेलिया में विशेष सम्मान, नामकरण मिला
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई सैनिक नैन सिंह सेलानी को विशेष सम्मान दिया गया है। ईस्ट पर्थ में नेल्सन एवेन्यू का नाम बदलकर सेलानी किया गया है। यह नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी अनुरोध पर हुआ है। यह ऐसे समय हुआ है, जब पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।
The City of Perth is proud to honour Private Nain Singh Sailani, an ANZAC from the Indian community in today's naming of Sailani Avenue near the WACA.
— City of Perth (@CityofPerth) May 23, 2023
We are committed to recognising the vital contribution of those who've played an important part in our history. pic.twitter.com/xOmyPWtYSx
भारत के शिमला में जन्मे नैन सिंह ने प्रथम विश्व युद्ध में ऑस्ट्रेलियन एंड न्यूजीलैंड आर्मी कोर (Anzac) के सिपाही के तौर पर हिस्सा लिया था और साल 1917 में बहादुरी के साथ वेस्टर्न फ्रंट पर शहीद हो गए थे। नैन सिंह साल 1895 में 22 साल की उम्र में भारत से ऑस्ट्रेलिया गए थे। शुरू में वह पर्थ से करीब 400 किलोमीटर उत्तर में गेराल्डटन शहर में रहकर मजदूर का काम करते थे।
Our warmest welcome to PM Modi to Australia.
— DFAT WA State Office (@DFATinWA) May 23, 2023
Today, we remember Private Nain Singh Sailani, an Indian migrant who served as an Anzac during WW1.@WAGovernment & @CityofPerth have unveiled Sailani Ave, running past the @WACA_Cricket ground- another cherished shared culture 🇮🇳🇦🇺 pic.twitter.com/xeOclU7425
पहले विश्व युद्ध के दौरान नैन सिंह फरवरी 1916 में पर्थ के क्लेरमॉन्ट में ऑस्ट्रेलियाई इंपीरियल फोर्स की 44वीं इन्फैंट्री बटालियन में भर्ती हो गए। वह उन 12 भारतीय आस्ट्रेलियाई लोगों में थे, जिन्हें पहले विश्व युद्ध के दौरान ऑस्ट्रेलियाई इंपीरियल फोर्स की तरफ से लड़ने के लिए जाना जाता है। नैन सिंह और सरन सिंह दो ऐसे भारतीय सैनिक थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई इंपीरियल फोर्स की तरफ से लड़ते हुए जान की बाजी लगा दी और 1 जून, 1917 को शहीद हो गए। उस दिन बटालियन के 22 लोगों की शहादत हुई थी।
बताया जाता है कि 15 हजार से अधिक भारतीय लोगों ने गैलीपोली में मित्र देशों की सेनाओं की तरफ जंग लड़ी थी। इनमें से करीब 1,400 शहीद हो गए थे। शहादत के बाद नैन सिंह को अन्य ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के साथ बेल्जियम के स्ट्रैंड मिलिट्री कब्रिस्तान में दफना दिया गया. नैन सिंह की बहादुरी के लिए उन्हें ब्रिटिश वार मेडल, विक्ट्री मेडल और द 1914/15 स्टार से नवाजा गया।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में भारत के महावाणिज्य दूत अमरजीत सिंह ताखी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्राइवेट सेलानी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ चर्चा की थी। अब नॉर्थ एवेन्यू का सेलानी के नाम पर नामकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती और ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है। यह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में भारतीय लोगों के महत्वपूर्ण योगदान को भी मान्यता देता है। नामकरण कार्यक्रम में पर्थ में भारतीय समुदाय के सदस्यों के अलावा भारतीय रक्षा बलों और सिख हिस्ट्री एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे।
#nainsinghsailani #perthsailani #sailaniaveneu #pmmodi #modiinaustralia #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad