चीन समेत इन 6 देशों से भारत जा रहे हैं तो RT-PCR रिपोर्ट का ये नया नियम जान लीजिए

चीन समेत छह देशों के रास्ते भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 जनवरी 2023 से यह नया नियम लागू किया गया है। सरकार की ओर से एयरलाइंस को जारी निर्देश के मुताबिक यह आरटी-पीसीआर रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सिविल एविएशन के सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाइलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देशों में तब्दीली की गई है। अगर कोई फ्लाइट किसी अन्य देश से शुरू होने के बाद इन इन छह देशों से होकर भारत आती है, तब भी उस पर ये नियम लागू होंगे। एयर सुविधा फॉर्म को लेकर भी नए निर्देश जारी किए गए हैं।