महिलाओं के लिए 'द वॉशिंगटन पोस्ट' की न्यूज वेबसाइट 'द लिली' (The Lily)) की संस्थापक संपादक रहीं नीमा रोशनिया पटेल का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। हाल तक वह युवा और विविध पाठक वर्ग तैयार करने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन (Next Generation) ऑडियंस डेवलपमेंट टीम के साथ बतौर संपादक काम कर रही थीं।
पटेल ने 24 अक्टूबर को वॉशिंगटन के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके पति अक्षर पटेल ने बताया कि वह गैस्ट्रिक कैंसर से पीड़ित थीं। पटेल का जन्म 28 सितंबर 1987 को न्यू जर्सी के मेपलवुड में एक भारतीय प्रवासी परिवार में हुआ था। पटेल के पिता मेटल रिसाइकलिंग कंपनी 'मेटालिक्स' में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। उनकी मां एक अकाउंट मैनेजर थीं।
रोशनिया पटेल ने साल 2009 में उन्होंने रट्गर्स यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स और जर्नलिज्म में स्नातक की डिग्री ली थी। प्रिंट, ऑनलाइन और ब्रॉडकास्ट आउटलेट्स के लिए काम करने के बाद वह साल 2006 में डिजिटल एडिटर के तौर पर वॉशिंगटन पोस्ट से जुड़ी थीं।