भारतीय-अमेरिकी टेनिस प्लेयर नताशा सुभाष को मिला यह विशेष अवार्ड

वर्जीनिया विश्वविद्यालय से भारतीय-अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी नताशा सुभाष को 2023 ITA आर्थर ऐश लीडरशिप एंड स्पोर्ट्समैनशिप अवार्ड विजेता नामित किया गया है। इंटरकॉलेजिएट टेनिस एसोसिएशन (ITA) ने 12 जून को यह घोषणा की है। उल्लेखनीय खेल प्रदर्शन के लिए दिये जाने वाले इस अवार्ड का अतीत बहुत पुराना है।

प्रतिष्ठित पुरस्कार पुरुषों और महिलाओं के राष्ट्रीय छात्र-एथलीटों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने उत्कृष्ट खेल कौशल और नेतृत्व का प्रदर्शन किया है, साथ ही शैक्षिक, पाठ्येतर और टेनिस उपलब्धियों को टेनिस आइकन और मानवतावादी आर्थर ऐश जूनियर की विरासत के रूप में मूर्त किया हो।

ITA प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि टेनिस के दृष्टिकोण से नताशा की उपलब्धियां ढेर सारी हैं। वह तीन बार की ITA सिंगल्स ऑल-अमेरिकन हैं, जिन्होंने अपने पहले तीन सत्रों में सम्मान अर्जित किया है। भारत के अप्रवासी माता-पिता की बेटी सुभाष 2021 में डबल्स ऑल-अमेरिकन भी थीं। 2020 में उन्हें ITA नेशनल रूकी ऑफ द ईयर नामित किया गया था जो कि उनके कोविड-शॉर्ट फ्रेशमैन सीजन में इतना बड़ा प्रभाव डालने में सफल रहा।

नताशा के माता-पिता सुभाष कोंगासेरी और सुलेखा सुभाष 1997 में अमेरिका आए थे। दक्षिण भारतीय राज्य केरल के रहने वाले इस युगल का पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। सुलेखा एक शिक्षिका हैं जबकि सुभाष कोंगास्सेरी वाशिंगटन, डीसी क्षेत्र में एक आईटी पेशेवर हैं।

नताशा सुभाष ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत सोच हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए जो कुछ भी हो सकता है वह करने की रही है। मुझे हमेशा बच्चों और विशेष जरूरतों वाले लोगों के साथ काम करना पसंद रहा है। मुझे लगता है कि इसके लिए प्यार मेरी मां से आया है जो एक मिडिल स्कूल में विशेष शिक्षिका हैं। नताशा को इस उपलब्धि के लिए हेड कोच सारा ओ'लेरी ने पत्र लिखकर बधाई दी है।

#NatashaSubhash #AthurAsheLeadershipaSportsmanshipAward #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad