दक्षिण अफ्रीकी भारतीय मूल के व्यवसायी नाजिम मोती के चार बच्चों को तीन हफ्ते बाद अपहरणकर्ताओं ने सुरक्षित वापस लौटा दिया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि जिदान, जायद, एलन और जिया बुधवार शाम को स्वस्थ मिले हैं।

पुलिस प्रवक्ता विश नायडू ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को प्रिटोरिया के तशवाने के निवासियों का फोन आया, जिन्होंने कहा कि चार बच्चे उनके घर पहुंचे और बच्चों ने कहा कि उन्हें पास की एक सड़क पर छोड़ दिया गया है। बच्चों को अपने कब्जे में लेने के बाद चिकित्सकीय जांच की गई और बाद में उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।