अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट के मुनरो काउंटी में भारतीय मूल के एक आईटी कंसलटेंट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी तीन साल पहले शादी हुई थी और दो बेटियां हैं। विस्कॉन्सिन स्टेट पैट्रोल पुलिस के अनुसार एक मिनी वैन विस्कॉन्सिन में अंतरराज्यीय94 के पूर्व की ओर जाने वाली सड़क पर उल्टी दिशा में जा रही थी, जब उसने पूर्व की ओर से आने वाली एक कार को टक्कर मार दी।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल इंडियानापोलिस में रहने वाले 29 वर्षीय फराज खान को ला क्रॉसे में गुंडर्सन हेल्थ ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। फराज खान पीएनसी बैंक में आईटी कंसलटेंट थे और कुछ सालों से इंडियानापोलिस में रह रहे थे।