भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते दिनों एक अल्ट्रा-लक्जरी रोल्स रॉयस एसयूवी खरीदी है जिसे देश की सबसे महंगी कार बताया जा रहा है। इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपये है।
रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि यह देश में अब तक की सबसे महंगी कार खरीद में से एक है। अधिकारियों ने बताया कि रॉल्स रॉयस पेट्रोल मॉडल कार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव रिजनल ट्रांसपोर्ट आफिस में पंजीकृत किया था। यह कार साल 2018 में पहली बार लॉन्च हुई थी। इस कार की बेसिक कीमत 6.95 करोड़ रुपये है लेकिन कार में कुछ डेवलपमेंट किए गए हैं जिस कारण इस कारण की कीमत में यह वृद्धि हुई है।