मनोरंजन जगत में इन दिनों चर्चा में क्यों हैं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर?

भारतीय मनोरंजन जगह में फिल्म अभिनत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी वजह ये है कि अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (IFFM) में एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आगामी 11 अगस्त को होने वाले बहुप्रतीक्षित सालाना समारोह अवॉर्ड नाइट के दौरान मृणाल ठाकुर को डाइवर्सिटी इन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा की दुनिया में अलग-अलग भूमिकाओं और भाषाओं में उनके बेहतरीन अभियन के लिए दिया जा रहा है।

पुरस्कार पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए मृणाल ने कहा कि मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड प्राप्त करने के लिए वास्तव में सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूं। यह अवॉर्ड कहानी कहने की शक्ति में मेरे विश्वास की पुष्टि करती है, जो भाषाओं और संस्कृतियों से परे है। बता दें कि आईएफएफएम का 14वां एडिशन 11 से 20 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा।

मृणाल का कहना है कि एक कलाकार के रूप में, मैंने हमेशा पात्र को पूरी तरह से अभिव्यक्त करने की कोशिश की है। यह अवॉर्ड मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और ऐसी भूमिकाएं निभाने के लिए प्रेरित करती है और मुझे चुनौती देती है। मैं उन अवसरों के लिए आभारी हूं, जो मुझे मिले और मैं सिनेमा की इस अविश्वसनीय यात्रा में भविष्य के लिए उत्साहित हूं।

पुरस्कार समारोह के दौरान मृणाल को सिनेमा में अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स प्रदान किया जाएगा। फिल्मों के मोर्चे पर मृणाल एक तेलुगु फिल्म 'हाय नान्ना' में नानी के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। वह जोया अख्तर की 'मेड इन हेवन सीजन 2' में भी नजर आएंगी। शो में शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

'लव सोनिया' में सोनिया के शानदार करेक्टर से लेकर अपनी पहली तेलुगु फिल्म में सीता महालक्ष्मी के रूप में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस तक मृणाल ने अपनी पहचान बनाने के लिए सहजता से भाषाई सीमाओं को पार किया है। हिंदी, तेलुगु और मराठी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के साथ उनकी सिनेमाई यात्रा भाषाई बाधाओं को पार कर गई है। उन्होंने 'घोस्ट स्टोरीज' और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसी ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है।