श्री थानेदार ने कहा, हमास-इजराइल के बीच मुख्य वार्ताकार बनें ओबामा
भारतीय अमेरिकी कांग्रेसमेन श्री थानेदार ने इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष को विराम लगाने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बातचीत का नेतृत्व करने के लिए एक बेहतरीन उम्मीदवार बताया है।
श्री थानेदार ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज मैं इजराइल से हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई और 7 अक्टूबर के हमले के लिए जिम्मेदार हमास नेताओं के आत्मसमर्पण के लिए बातचीत करने को लेकर 72 घंटे का मानवीय विराम लगाने का आह्वान कर रहा हूं।
इस विराम के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन को सभी पक्षों को मेज पर लाने के लिए एक मुख्य वार्ताकार नियुक्त करना चाहिए। मैं इन प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से बेहतर किसी को नहीं सोच सकता।
थानेदार ने आगे कहा कि यदि 72 घंटों के अंत में कोई पर्याप्त नतीजा नहीं निकलता है तो इजराइल को नागरिक हताहतों को कम करते हुए हमास को नष्ट करने के लक्ष्य के साथ अपने सैन्य अभियान फिर से शुरू करना चाहिए।
My statement calling for a 72 hour humanitarian pause. pic.twitter.com/e3SCJJNS4h
— Congressman Shri Thanedar (@RepShriThanedar) November 7, 2023
आतंकवादी आक्रमण के सामने इजराइल के अपनी रक्षा करने के अधिकार पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। हालांकि मानवीय विराम का आह्वान करते हुए हम मानते हैं कि हमारा अंतिम लक्ष्य इस संघर्ष में फंसे सभी निर्दोष पक्षों की सलामति और सुरक्षा है। यदि इजराइल मानवीय विराम करने के लिए आगे बढ़ता है तो यह भी जरूरी है कि हमास प्रतिक्रिया दे और दिखाए कि वे तनाव कम करने के लिए अपनी भूमिका निभाने को तैयार हैं।
आपको बता दें कि श्री थानेदार ने 7 अक्टूबर के दिन इजराइल पर हमास के हमले को समर्थन करने वाले अमेरिकी संगठन डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका से भी अपना नाता तोड़ लिया है। उन्होंने इस पर कहा था कि इजराइल पर क्रूर आतंकवादी हमला किया गया जिसमें निर्दोष पुरुषों, बच्चों, महिलाओं की अंधाधुंध हत्या, बलात्कार और अपहरण शामिल थे। मैं अब किसी ऐसे संगठन के साथ नहीं जुड़ सकता जो आतंकवाद के सभी रूपों को मानने को तैयार नहीं है।
थानेदार ने आगे यह भी कहा था कि वह इजराइल और उसके अपनी रक्षा के अधिकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि टाइम्स स्क्वायर में आयोजित एक रैली ने उन्हें यह निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। यह रैली हमास द्वारा इजराइल पर हमला शुरू करने के एक दिन बाद आयोजित की गई थी।