माउंट आबू : राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन...बस आपको जाना है!

कौन सोच सकता है कि भारत के मैदानी और रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में एक हिल स्टेशन भी है। लेकिन ऐसा है और उस हिल स्टेशन का नाम है माउंट आबू। यही एक खासियत देसी-विदेशी सैलानियों को 'आबू पर्वत' खींचकर ले जाती है। राजस्थान में विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में जाते हैं और उनमें से अधिकांश माउंट आबू का रुख जरूर करते हैं क्योंकि वहां आबोहवा से लेकर प्रकृति का हर वह खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है जिसके लिए सैलानी कहीं भी जाने को तैयार रहते हैं।

देलवाड़ा के जैन मंदिर। Images : Wikipedia

माउंट आबू राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में स्थित एक नगर है। यह अरावली की पहाड़ियों में बसा एक छोटा किंतु खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां की झील और पहाड़ियां तो आकर्षित करने वाली हैं ही सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर से सूर्य के दर्शन मन में सदा के लिए बस जाने वाले हैं। चोटी से नीचे दिखने वाले शहर का नजारा भी अद्भुत होता है। ये माउंट आबू और पूरी अरावली श्रृंखला की सबसे ऊंची पहाड़ी है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1772 मीटर है।

एक अद्भुत नजारा। Images : Wikipedia

गुरु शिखर की चोटी के अलावा कुछ प्रबुद्ध पर्यटकों के आकर्षण का एक बड़ा केंद्र हैं देलवाड़ा के जैन मंदिर। इन मंदिरों की वास्तु और कला के बारे में भारत में बच्चों को पढ़ाया भी जाता है। विदेशी सैलानी और शोधकर्ता यहां खासतौर पर इन मंदिरों को देखने के लिए आते हैं। हस्तशिल्प का नायाब नूमना हैं देलवाड़ा के पांच जैन मंदिर जो पांच जैन तीर्थंकरों को समर्पित हैं। संगमरमर पर की गई कारीगरी और नक्काशी हतप्रभ करने वाली है।

पानी को कोई ठिकाना या उद्गम स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है। ऐसे में इस शहर के बीचों-बीच स्थित नक्की झील आकर्षण का बड़ा ठिकाना है। एक तो शहर वैसे ही चारों ओर से अरावली की पहाड़ियों से घिरा है और उस पर शहर के बीच यह झील प्रकृति के कटोरे में पानी सरीखी लगती है। यहां आप बोटिंग कर सकते हैं।

पहाड़ियों की सैर करते-करते ही आप एक ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां जीवन का दूसरा ही स्वरूप देखने को मिलता है। इसलिए क्योंकि माउंट आबू में अध्यात्मिक समुदाय ब्रह्मकुमारी का मुख्यालय है। यहां घूमते हुए इससे रूबरू होना और जीवन की एक अलग शैली से परिचित होना स्वाभाविक है।

माउंट आबू पहुंचने के लिए उदयपुर एयरपोर्ट सबसे निकट है। यहां से माउंट आबू तक की 185 कि.मी. की दूरी टैक्सी या किसी अन्य साधन से तय की जा सकती है। जहां तक रेल यात्रा की बात है तो माउंट आबू से सबसे करीबी स्टेशन आबू रोड है। स्टेशन मुख्य शहर से सिर्फ 28 कि.मी. की दूरी पर है और आपको यहाँ से आसानी से बस या टैक्सी मिल जाएगी। माउंट आबू सभी बड़े शहरों से सड़क के ज़रिए जुड़ा हुआ है। सैलानियों के लिए जयपुर, उदयपुर, दिल्ली और जैसलमेर से आसानी से सीधी बसें मिल जाएंगी।